लोकदर्शन 👉 मोहन भारती
♦️सभी की आर्थिक मदत से किया जाएगा निर्माण कार्य
चंद्रपुर :- केवल भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व को कोरोना जैसी बीमारी का सामना करना पढ़ा था कोरोना पीढ़ीतो को ऑक्सीजन के खातिर तो कही बेड ना मिलने के खातिर तो कही उपचार ना मिलने की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पढ़ा था। आज भारत देश में जिस मस्जिद मंदिर के नाम से आपस में लड़ाया जा रहा है वही मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारे कोरोना के दौर में बंद थे। उस समय केवल अस्पताल ही जान बचाने का एक मात्र जरिया था। सर्व धर्म समभाव वाले भारत देश में आज नेता पार्टियां केवल मंदिर मस्जिद के तरफ जो देती नजर आती है। मौजूदा दौर में नागरिकों को मंदिर मस्जिद नही बल्कि अस्पताल की जरूरत है। यह पाठ कुछ महीनो पहले ही कोरोना जैसे आपदा ने सभी को सिखाया पर आज भी हमारे देश का नागरिक मंदिर मस्जिद जैसे बिना मतलब के मुद्दो में उलझा हुआ है। ऐसे दौर में महाराष्ट्र के विदर्भ के चंद्रपुर जिले के समाज सेवक अय्यूब भाई कच्छी जी द्वारा चंद्रपुर जिले में ६०० बेड का अस्पताल निर्माण करने की नीव रखी गई है। और अस्पताल निर्माण का कार्य जनता से ही चंदा मांग कर किए जाने की बात अय्यूब भाई कच्छी जी ने कही है।
और आगे बताया के इकरा अस्पताल में सामान्य नागरिकों के शासकीय दरों पर या फिर मुफ्त में इलाज किया जायेगा। इस भव्य अस्पताल में २०० बेड पुरुषों के लिए। २०० बेड महिलाओं के लिए और २०० बेड बच्चो के इलाज के लिए रखे जायेंगे। इस अस्पताल में सभी बड़ी से बड़ी बीमारियो का इलाज किया जायेगा जिसमें एचआईवी पीलिया, जॉन्डिस, गुप्त रोग, दमा, चर्म रोग स्त्री पुरुष, डायलिसिस, यूनानी, आई.सी.यू वार्ड स्त्री पुरुष बच्चो के लिए, ऑपरेशन वार्ड स्त्री और पुरुषो के लिए अलग अलग, एम.आर.आई. सोनो ग्राफी, एक्स -रे, ब्लड बैंक सुविधा, ब्रेन कैंसर, सभी तरह की ओ.पी.डी. इन सभी बीमारियो का इलाज तथा इस तरह का नियोजन नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्माण होने वाले इस इकरा अस्पताल में किया जाएगा। इस विशाल इकरा अस्पताल को निर्माण करने के लिए जमीन खरीदने के लिए नागरिकों की आर्थिक सहायता की जरूरत है इस कार्य को पूरा करने के लिए सभी भारत वासी मिल कर आर्थिक सहायता के लिए आगे आने की अपील अय्यूब भाई कच्छी द्वारा की गई है। आर्थिक सहायता के लिए और अपने घर या ऑफिस में चंदा पेटी लगाने के लिए और अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर संपर्क करे – 9421876972, 8766828188, शोएब कच्छी 8657040415 8668309423,अरशद कच्छी 7499029173
ऑनलाइन आर्थिक सहायता करने के लिए नीचे दिए हुए अकॉन्ट नंबर पर भेजे:- मुस्तकबिल अल्पसंख्यक बहुउद्देशीय सेवा मंच 3313101000339
मा. अय्यूब भाई कच्छी बहुउद्देशीय सेवा मंच :- 3313101000336
आई.एफ.एस.सी. कोड:- CNRBP0003313