भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा राजुरा थानेदार को सौंपा ज्ञापन।       

लोकदर्शन 👉 मोहन भारती


⭕अवैध धंधे जल्द से जल्द बंद कराने की गई मांग

चंद्रपुर:÷ चंद्रपुर जिले के राजूरा तहसील में अवैध धंधों की काफी भरमार है। यहां अवैध जुआ क्लब, तंबाकू तस्करी, गांजा बिक्री सामान्य है। और तेलंगाना राज्य से सटे होने के कारण तेलंगाना राज्य के अधिक लोग यहां आकर मुर्गा बाजारों पर सट्टा लगाते है। और दूसरे राज्य से लोग यह सट्टा खेलने आने की वजह से यह गांजा अफीम की बिक्री भी काफी बड़ी मात्रा में होती दिखाई देता है। जिससे सिर्फ राजुरा तहसील ही नही तो पूरे जुले के युवाओं के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी इनके आदेश पर और राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विभाग अरशद कच्छी जी और राष्ट्रीय सल्लागार अशरफ मिस्त्री जी इनके मार्गदर्शन में और प्रदेश अध्यक्ष रफीक शेर खान इनके सरक्षण में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विभाग राजविंदर कौर शेरगिल इनके नेतृत्व में राजुर शहर के थानेदार बहादुरे साहब को ज्ञापन दिया गया। और राजूरा शहर में चल रहे अवैध कारोबार से सामान्य जनता को हो रही परेशानी पर विस्तार पूर्वक चर्चा फोरम के पदाधिकारियों ने की और जल्द से जल्द इन सभी अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग ज्ञापन में की गई। इसी के साथ राजूरा शहर के थानेदार बहादुरे साहब द्वारा इस ज्ञापन की दखल ले कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का तोड़ी आश्वासन फोरम के पदाधिकारियों को दिया।

इस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विभाग राजविंदर कौर शेरगिल, राष्ट्रीय महासचिव नागेन्द्र चटपल्लीवार, राष्ट्रीय कार्यअध्यक्षा सौ प्रगती भोसले, विदर्भ अध्यक्षा कु किरण साळवी, चंद्रपुर शहर अध्यक्षा कोमल सोनवने, बल्लारपुर शहर अध्यक्ष जया पसलावार, चंद्रपुर जिल्हा अध्यक्ष हर्षा वानोडे, जिला सदस्य सपना ताई, अन्य पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

'लोकदर्शन : सकारात्मक लोकजागर ' हे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल समाजातील सकारात्मक घटना वाचकांपर्यंत पोहोचविण्याचा एक प्रामाणिक प्रयत्न आहे. ज्येष्ठ पत्रकार शंकर तडस आणि मोहन भारती या दोघांनी हे पोर्टल सुरू केले असून त्यांची समान मालकी आहे. इतर सर्व सहकारी त्यांच्या अधीन कार्य करतात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *