By : Dhanrajsing Shekhavat
*राजस्थानी समाज सेवा समिति द्वारा आयोजन
गडचांदूर : राजस्थानी समाज सेवा समिति, गढ़चांदूर की ओर से आयोजित आर्ट ऑफ़ लिविंग के 5 दिवसीय रूरल हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत आज सोमवार दिनांक 17 फरवरी को मालपानी सेलिब्रेशन हॉल, गढ़चांदूर में की गई।
इस अवसर पर राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से राजस्थानी समाज के अध्यक्ष श्री गोपाल मालपानी एवं वरिष्ठ सलाहकार श्री संतोष जी छाजेड़ ने प्रशिक्षक श्री ओमप्रकाश जी गुप्ता वरिष्ठ प्रबंधक, बल्लारपुर एरिया WCL को फूलों का गुलदस्ता देकर सत्कार किया।गढ़चांदूर व्यापारी एसोसिएशन की ओर से व्यापारी मंडल के अध्यक्ष श्री हंसराज जी चौधरी, अंकुश जी धाबेकर, प्रशांत गोखरे, शिरीष बोगावार और प्रशांत पोतनुरवार और उपस्थित सभी महिलाओं ने भी प्रशिक्षक को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
गढ़चांदूर शहर में यह कार्यक्रम पहली बार सार्वजानिक रूप से लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी सुदर्शन क्रिया सीखने सुनहरा अवसर है। तनाव से मुक्ति, एकाग्रता मे वृध्दि, भावनाओं में तालमेल, प्रसन्नता में वृध्दि, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृध्दि, ऊर्जा स्तर में वृध्दि, बेहतर स्वास्थ्य, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, स्किन एलर्जी, शुगर, पाचन संबंधी विकार और भी अन्य कई बीमारियों मे लाभदायक सिद्ध हो रही है।
इस आयोजन की सफलता हेतु गोपाल मालपानी, संतोष छाजेड़, धनुभाऊ छाजेड़, धनराज सिंह शेखावत, प्रशांत गोखरे, शिरीष बोगावार सहित अन्य मित्रो ने विशेष प्रयास किए है।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
सभी व्यापारी बंधुओं से अपील है कि राजस्थानी समाज सेवा समिति की ओर से 5 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन किया गया है। आज मैंने खुद अनुभव किया, काफी सुखद अनुभव मिला। पहले इसमे करीब 35 लोग भाग ले चुके हैं। इस तनाव भरे जीवन मे जीवन जीने की कला से सम्बन्धित साधना सीखने का यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दे।
*हंसराज चौधरी*
अध्यक्ष व्यापारी मंडल एसोसिएशन, गढ़चंदूर