रविकुमार बंडीवार नांदा फाटा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या मे नवनिर्मित भव्य मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी। इस उपलक्ष्य मे देशभर में “अक्षय पूजन कलश यात्रा” निकाली जा रही है। उसी क्रम मे कोरपना तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नांदा मे रविवार 14 जनवरी को श्रीराम जन्मउत्सव समिति, नांदा की अगवाई मे भव्य कलश यात्रा के स्वागत का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ नांदाफाटा की श्रीवास्तव कॉलोनी स्थित मनोकामना शिव मन्दिर मे हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया। जय श्री राम, भगवान राम के भजन गीत गाते हुए बड़े हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल मे भव्य कलशयात्रा शांति कॉलोनी, पुलिस चौकी से नांदा फाटा के मुख्य बाजार पहुंची जहाँ कलश यात्रा का व्यापारी बंधुओ ने फूल बरसाकर स्वागत किया। नांदा के राम मन्दिर में गांव के नागरिकों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का सत्कार किया। तत्पश्चात हनुमान मन्दिर से तुकडोजी चौक, सांस्कृतिक भवन होते हुए वापस शिव मन्दिर पर यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर युवा भाजपा नेता नीलेश ताजने, उप सरपंच पुरषोत्तम आस्वले, रत्नाकर चटप, संजय मुसडे, कैलास ताकसांडे, मारोती जमदाडे, संजय नीत, नीतेश मालेकर के साथ ही बड़ी संख्या मे हिंदू सनातन धर्म मे गहरी आस्था रखने वाले स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
इस आयोजन की सफलता के लिए श्रीराम जन्म उत्सव समिति, नांदा के सुघर मिश्रा, गोविंद गुप्ता, समेंद्र ठाकुर, बलवंत सिंह चौहान, गिरीश बोगवार, हरि बोरकुटे, कमलेश उपाध्याय, राजेश सिंह, उमेश सोनी, चेतन सिंह, आरपी सिंह, बालेश्वर प्रसाद, चंद्रमोहन, अशोक पांडे, पंकज सिंह, रवि बंडीवार, विजय सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। श्री राम जन्म उत्सव समिति ने सभी रामभक्तों से कलश यात्रा के समापन के बाद १५ जनवरी से घर-घर जाकर अक्षत और निमंत्रण पत्र बांटने में सहयोग करने की अपील की है।