लोकदर्शन 👉
*⭕मा अय्यूब भाई कच्छी जी इनके अन्नत्याग उपोषण की बदौलत आजाद बाग हुआ था मौलाना अबुल कलाम आजाद बाग*
*⭕स्थानिक विधायक के आने से पहले ही कर दिया उद्घाटन*
⭕*आयुक्त द्वारा लगाई गई है – आग विधायक सुधीर मुनगंटीवार*
चंद्रपुर:- चंद्रपुर शहर के बीचों बीच स्थित मौलाना अबुल कलाम बाग का आज लोकार्पण किया गया। पिछले २ -३ वर्षो से इस बाग का पुननिर्माण कार्य शुरू था। उसी का आज शनिवार के दिन लोकार्पण समारोह किया गया इस समारोह का उद्घाटन बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुधीर मुनगंटीवार के हाथो किया गया और इस समय चंद्रपुर जिले के सांसद बालू धनोरकर, चंद्रपुर शहर कांग्रेस केमेटी के अध्यक्ष रामू तिवारी, चंद्रपुर शहर महानगर पालिका की महापौर श्रीमती राखी कंचरलावर, उप महापौर राहुल पांवड़े, स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप आवरी, भाजपा के चंद्रपुर शहर अध्यक्ष डॉ मंगेश गुलवाडे, अन्य मौजूद थे।
*मा अय्यूब भाई कच्छी जी इनके अन्नत्याग उपोषण की बदौलत आजाद बाग हुआ था मौलाना अबुल कलाम आजाद बाग*
जब इस बाग का निर्माण किया गया था तब इस बाग को केवल आजाद बाग का नाम दिया गया था। पर मौलाना अबुल कलाम आजाद फोरम के अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी द्वारा अन्न त्याग आंदोलन किया गया था जिसमें उन्हें उपलब्धि हासिल हुई और इस बाग का नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद ऐसा पूर्ण नाम अय्यूब भाई कच्छी जी के अन्न त्याग उपोषन के बदौलत दिया गया था। इस सबकी जानकारी महानगर पालिका चंद्रपुर में उपलब्ध है।और इस पूर्ण नाम का उस वक्त के मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष तथा नीरज सांगली के विधायक हाफिज धत्तूरे साहब के हाथो किया गया था। और तब चंद्रपुर नगर परिषद के नगर अध्यक्ष प्रभाकर पटकोटवार थे। और शहर अभियंता मकसूद साहब थे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में वर्तमान अभियंता महेश बारई अनिल घुमड़े और अन्य नगर परिषद कर्मचारी थे अब वर्तमान में चंद्रपुर महा नगर पालिका बन गई अब तो मिसाल ऐसी हो गई मेहनत करे मुर्गा अंडा खाए फकीर ऐसी टिप्पणी भी। अय्यूब भाई कच्छी ने की।
*स्थानिक विधायक के आने से पहले ही कर दिया उद्घाटन*
अबुल कलाम आजाद बाग का उद्घाटन आज ६:३० बजे के करीब बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार द्वारा किया गया इस समय चंद्रपुर शहर के स्थानीय विधायक मौजूद नहीं थे बताया जा रहा है की स्थानीय विधायक किशोर जोरगवार अपने जनसंपर्क कार्यलय में आयोजको के फोन का इंतजार कर रहे थे पर आयोजको द्वारा स्थानीय विधायक किशोर जोर्गेवार को सूचित नही किया गया और बल्लारपुर के विधायक सुधीर मुनगंटीवार द्वारा उद्घाटन करवा दिया गया। आप को बता दू इस समय चंद्रपुर जिले के सांसद बालू धनरोकर का इंतजार किया गया पर स्थानीय विधायक किशोर जोरगवार का इंतजार नही किया गया। जिस से उद्घाटन समारोह में दोनो पक्षों द्वारा काफी अनबन नजर आई। बाग के सर्वे के दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने विधायक का जय जय कार के नारे गूंजे। और स्थानीय विधायक मंच ना बैठते हुए इस समारोह से निकल गए।
*आयुक्त द्वारा लगाई गई है – आग विधायक सुधीर मुनगंटीवार*
समारोह में दोनो पक्षों द्वारा हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए विधायक मुनगंटीवार ने कहा की इस अनबन का जिमेदार शहर के आयुक्त है। यह सब उन्ही की वजह से हुआ है। यह आग को आयुक्त द्वारा लगाई गई है पर इसे मैं बुझाऊगा। और इसी मंच से यह ऐलान किया की अब यह लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। और जनता इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी और भविष्य गड़बड़ करने वालो को जनता सबक सिखाएगी।