By : Shankar Tadas
लोकदर्शन👉
चंद्रपूर :
चंदनखेड़ा उत्खनन रिपोर्ट
( 2009-2010) इस पुस्तक का विमोचन नई दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक निधि (इन्टैैक) के वार्षिक सम्मेलन में चेयरमैन मेजर जनरल (सेवा- निवृत्त) ललित कुमार गुप्ता,एवीएसएम
के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. ( श्रीमती) सरयू दोशी व सदस्य सचिव डॉ.( श्रीमती)चुड़ेन शेरिंग मिश्रा,आईएएस सेवानिवृत्त प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में शासी परिषद और कार्यकारी समिति के सदस्य उपस्थित थे. इसके अलावा संस्थापक सदस्य, आजीवन सदस्य, समान्य सदस्य भी उपस्थित थे.
चंदनखेड़ा का उत्खनन भारतीय सांस्कृतिक निधि चंद्रपुर शाखा ने महाराष्ट्र राज्य पुरातत्व विभाग के नागपुर प्रभाग व राष्ट्रसंत तुकड़ोंजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के भारतीय प्राचीन इतिहास संस्कृति व पुरातत्व विभाग के साथ मिल कर किया था. इस पुस्तक को भारतीय सांस्कृतिक निधि के चंद्रपुर शाखा ने छपवाया.
चंदनखेड़ा यह गाँव महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के भद्रावति तहसील के अंतर्गत आता है.यह उत्खनन 2009-2010 में किया गया था.