भारतीय अॉल मिडिया सुरक्षा फोरम अॉफ इंडिया की मुल मे शानदार स्थापना . . . नवनियुक्त पदाधिकारी सम्मानित . .

लोकदर्शन 👉 मोहन भारती


⭕ मुल मे नही चलेगी नगर परिषद की मनमानी . . .
————————————- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अय्युबभाई कच्छीजी के नेतृत्व मे दिनांक 15 जानेवारी को मूल (जि. चंद्रपूर) मे फोरम की शाखा का शानदार उद्घाटन हुआ ।
कार्यक्रम के उद्घाटक ज्येष्ठ पत्रकार तथा फोरम के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार श्रीमान अशरफ भाई मिस्त्रीजी थे।
समाज की सारी समस्याओं का समाधान अगर कोई कर सकता है,तो वो है भारतीय अॉल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया। ऐसा विश्वास लोगों मे बढ रहा है। चंद्रपुर से शुरू हुआ यह संघटन अब विदर्भ,मराठवाडा होते हुए मुंबई तक पहुँचा है।
मुल के एस.के.रेस्टोरेंट मे आयोजित आज की आढावा बैठक तथा नवनियुक्त पत्रकार शिबिर कार्यक्रम मे श्रीमान अशरफ भाई के साथ कंधेसे कंधा मिलाकर चलनेवाले मुल और चिमुर के सामाजिक कार्यकर्ता फोरम मे जुडकर सामाजिक कार्य करेंगे।
संस्थापक अय्युबभाई कच्छीजी,राष्ट्रीय सलाहकार अशरफभाई मिस्त्रीजी और फोरम के सभी ऊपस्थित पदाधिकारियों ने सबका जोरदार स्वागत किया ।
ईस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शाल और बुके देकर उनको सम्मानित किया गया।
नियुक्त किये गये पदाधिकारी ईस प्रकार है – श्री.मनिष मुलचंदानी (मुल तालुका अध्यक्ष ),श्री.बबलु भाई आयलानी (मुल तालुका सलाहकार ),श्री.शैलेशभाई गेडाम (मुल शहर अध्यक्ष ),श्री.अब्दुल रज्जाक शेख (मुल शहर सचिव ), श्री.शहजाद अब्दुल शेख (मुल तालुका सचिव ),कुनाल पारधी (मुल तालुका युथ विभाग अध्यक्ष )और असलमभाई शेख (चिमुर तालुका अध्यक्ष ) ई. पदाधिकारी नियुक्त किये गये।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के तौरपर श्रीमान अरशद कच्छीजी, शोएबभाई कच्छीजी,श्रीमती राजविंदर कौर शेरगिल मैडम,श्री. नागेंद्र चटपल्लीवार,कु.किरण विजय साळवी,जिल्हा दिव्यांग प्रमुख श्री. दिलीप मिश्राजी मंचपर ऊपस्थित थे।
फोरम के विस्तार करने बाबत ईस सभा मे चर्चा हुई। पुष्पा चेट्टी मैडम और सुनिल रामटेकेजी ने चर्चा मे भाग लिया
सभा के उद्घाटक श्रीमान अशरफभाई मिस्त्रीजी ने मुल मे नगरपालिका द्वारा जारी मनमानी के किस्से उजागर किये।
अध्यक्षीय भाषण मे अय्युबभाई कच्छीजी ने कहा भारतीय अॉल मिडिया सुरक्षा फोरम अॉफ इंडिया मुल मे किसी की भी हुकुमशाही नही चलने देगी। कोई भी हो संविधान के दायरे मे रहकर ही काम करना होगा।
मंच संचालन श्री.शैलेश गेडामजी ने तथा आभार दिलीप मिश्रा ने व्यक्त किये।
सभा मे प्रगति भोसले,जया पसलावार,नेहा सगदेव,विनीता घागरे,जितेंद्र गुलानी,सरफराज खान पठाण, सुनील रामटेके, ई.ऊपस्थित थे।

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

लोकदर्शन सकारात्मक लोकजागर

'लोकदर्शन : सकारात्मक लोकजागर ' हे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल समाजातील सकारात्मक घटना वाचकांपर्यंत पोहोचविण्याचा एक प्रामाणिक प्रयत्न आहे. ज्येष्ठ पत्रकार शंकर तडस आणि मोहन भारती या दोघांनी हे पोर्टल सुरू केले असून त्यांची समान मालकी आहे. इतर सर्व सहकारी त्यांच्या अधीन कार्य करतात.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *