.
लोकदर्शन 👉 माहेशजी गिरी नागपूर।
आदिलाबाद जिल्हा कलेक्टर जी के हातोसे करके समाज के बस्तीयों का ब्योरा लेके समाज का मेमोरीडम समाजके दस बुजुर्ग मातावों के तरफ से दिया गया-समाज जोडो अभियान.*
*18 सप्टेंबर 2021 को आदिलाबाद जिल्हामें समाजके प्रश्न छुडाने के लिए समाज का माहिती और जनसंपर्क कार्यालय, लायब्ररी और अभ्यासिका समाजके युवावो के लिए तयार किया गया उसका उद्घाटन आदिलाबाद जिल्हा कलेक्टर रीझवान बाशा शेख सर के हाथोसे करके समाजकी समस्यावों को लेके समाज और प्रशासन की संवाद बैठक हुइ, बैठकमें 70 सालोंसे रह रहे आदिलाबाद जिल्हा समाजकि परीस्थिती और उसपे उपाय पे चर्चाए हुए. प्रशासन और जिल्हा कलेक्टरने समाज के सभी प्रश्नों को ध्यानसे सुना और कहा हमारे अंदर जितकी सभी योजना आते है उसका हम १००% अंमलबजावनी करेगे और वो योजनावो का लाभ हम आपके समाज को देंगे, आपका विकास से वंचित समाज अपने समस्यावो को लेके आगे आरा है ए बडि खुशी की बाद हे के प्रशासन से बात कर रहा है, हमारा पुरा प्रशासन आपके साथ है, आपकी टीमने यहापे कार्यालय लायब्ररी अभ्यासिका खोले प्रशासन आपके साथ है, आप भी अपने बच्चो को पढावो और देश का नाम रोशन करो, आपने दिए हुए निवेदन पे हम एक शिष्टमंडळ बैठक सभी विभाग के साथ लेंगे जो हमारे पॉवर में है वो हम करेंगे बाकी निवेदन दिया है उस विभाग को देंगे, ऐसे 30 मिनिट कलेक्टर जी ने अपनी बात रखे समाज के युवावों के शैक्षणिक सामग्री देके सत्कार किया, इतिहास में पेहली बार कलेक्टर समाज के बस्ती में आया अपना समाज बदल रहा है परीवर्तन हो रहा है अपनी आवाज को बुलंद कर रहा है.*
*समाज का जो माहिती और जनसंपर्क कार्यालय और लायब्ररी, अभ्यासिका जो बनाई गइ है वो समाज के सभि प्रकारके विकास के लिए बनाया गया है, इस कार्यालय से समाज और समाजकी सभी प्रकारकी संघटना सभी प्रकारके पदाधिकारीयों को बॅकअप दिया जाएगा, इस कार्यालय से सभी प्रकारके योजनावो का लाभ समाज को दिया जाएगा, इस कार्यालय से समाजके सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक सभी प्रकारका निवारन किया जायेगा, देश के समाज को भी जो लगता है वो हर ए जिला कार्यालय से संपर्क करेंगे तो जो मदत लगती है वो मदत मिलेगी, जिल्हा स्तर गाव स्तर के प्रश्न छुडाने और विकास के लिए आदिलाबाद जिला मै समाज कार्यालय, लायब्ररी, अभ्यासिका बनाये गए ए समाज के लिए बडि गर्व औऱ अभिमान और इतिहास है.*
*इस वक्त संजय मा.कदम एक भारतीय के साथ जिला कलेक्टर आदिलाबाद जिल्हा, ग्रेट दानशुर महादेवजी महादेवजी भिसे, निवृत्तीजी ऐकनार, गणेशजी भिसे, विजयजी शिंदे, रामेश्वरजी बकाले, सुनिलजी पुंडलीकराव मंडाळे, सुभाषजी वाघळकर, रमेशजी महापुरे, विजयजी वायकर, गनेशजी भिसे, संतोषजी वाघळकर, राजेशजी मंडाळे, संदिपजी वाघळकर, संतोषजी गोत्राळ, सुनिलजी माहापुरे, और समाजके सभी माता बेहने साथी सभी उपस्थित थे और एक इतिहास समाज ने रचा, सभीका धन्यवाद सभीका कल्याण हों मंगल हों…*
*–समाज जोडो अभियान, समाजकी सभी प्रकारकी संघटना ए, सभी प्रकारके संस्थाऐ, सभी प्रकारके पदाधिकारी, सभी प्रकारके समाजके नेता, समाजकी सभी प्रकारकी बस्तीया, समाज के सभी प्रकारके प्रशासनिक कर्मचारी वर्ग युनियन, समस्त समाज बांधव, समस्त तेलंगना राज्य समाज ऑल इंडिया…*
👬🏻👭🏻🌎🌍🌏🇮🇳