सिख समुदाय ने बनाया दुनिया का पहला फ्री किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल………

0
303

मोहन भारती

दिल्ली- अब डायलिसिस करवाने के नही देने होंगे पैसे । सिख समुदाय ने बढ़ाया हाथ बनाया दुनिया का पहला फ्री किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल।

देश की राजधानी दिल्ली में सिख समुदाय ने बनाया सो बेडो का फ्री किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल हम आपको बता दें ये हॉस्पिटल सिखों के आठवें धर्मगुरु पंत रतन बाबा हरवंश सिंह जी के नाम पर दिल्ली में स्तर बाबासाहेब गुरुद्वारे किलोकरी गांव के पास बनाया गया है यह एकदम आधुनिक और आधुनिक उपकरणों से लैस है यहां पर उन सभी लोगों की डायलिसिस की जाएगी जो समाज में गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिनके पास डायलिसिस कराने के लिए पैसे नहीं है उन लोगों के लिए एकदम फ्री । डायलिसिस की जाएगी इतना ही नहीं उन मरीजों से किसी भी तरह का शुल्क व पहचान पत्र नहीं लिया जाएगा । सिर्फ डॉक्टर का लिखा हो कि वह किडनी पेशेंट है , उसको डायलिसिस की आवश्यकता है । यह दुनिया का पहला ऐसा किडनी डायलिसिस अस्पताल है , जो सिख समुदाय ने बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here